Last modified on 10 जून 2010, at 16:28

गंगा / विजय कुमार पंत

Abha Khetarpal (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:28, 10 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय कुमार पंत }} {{KKCatKavita}} <poem> जो चली आई तेरे संग प्रा…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जो चली आई तेरे संग प्राण, जीवन से भरी
हे भगीरथ देख कैसे रो रही गंगा तेरी

जी रही है श्वांस अटकाई हुई गंगा तेरी
दे रही है प्राण, बिसराई हुई गंगा तेरी

पास शिव के छोड़ आते पितृ तर्पण हो चुका था
रेत पत्त्थर और मैला ढो रही गंगा तेरी

पापियों को तारने आई हिमालय नंदिनी
पाप इतने बढ़ चुके है, खो गयी गंगा तेरी

देख वंशंज तो तेरे ही है यहाँ हर घाट पर
लोभ लालच जागते और सो रही गंगा तेरी

एक तेरे प्रेम से ही थी लिपटकर आ गयी
खो गयी तो फिर न आएगी कभी गंगा तेरी-----