Last modified on 11 जून 2010, at 08:47

मन रसखान हुआ / विजय वाते

तुझ पे कुर्बान हुआ,
मन रस खान हुआ|

जाना जब नाम तेरा,
खुद अपना ज्ञान हुआ|

आकार तीरे लैब पर,
ये गीत अज़ान हुआ|

उल्लेख तेरा जिसमें,
वो शेर दीवान हुआ|

तुझको चाहा भर था,
कितना तूफान हुआ |