Last modified on 11 जून 2010, at 11:25

कूव्वते इंतज़ार आ जाए / विजय वाते

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:25, 11 जून 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सांस पर इख्तियार आ जाए,
वो अगर एक बार आ जाए ।

वो शज़र सायादार आ जाए,
धूप का एतबार आ जाए ।

कोई तो ढूंढ़ लाए उस जैसा,
जिसको देखूँ कि प्यार आ जाए ।

अपने बच्चे ही जो मुक़ाबिल हों,
अपने हिस्से मे हार आ जाए ।

अब हमें इंतज़ार करना है,
कूव्व्ते इंतज़ार आ जाए ।