Last modified on 11 जून 2010, at 12:42

चौपाल अकेली / ओम पुरोहित ‘कागद’

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:42, 11 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम पुरोहित ‘कागद’ |संग्रह=थिरकती है तृष्णा / ओम …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जवान सूखे गाछ पर
बैठी है सोनचिड़ी
सूखे बूढ़े पीपल पर
बैठा है मोर बिन बोले
पथराई आंख से देखता टुकुर-टुकुर ।

गाँव के किसी झूंपे से
दो वक़्त क्यों नहीं उठता धुआँ
सोचता है चौपाल पर बैठा
मुड़दिया काला कुत्ता
‘तू-तू’ की आस में
ऊँघता तक नहीं ।

चौपाल उडीकती
सो जाती है अकेली
नहीं निकलता
किसी घर से
लाठी टेकता कोई
हताई को खँखारता डोकरा ।