Last modified on 11 जून 2010, at 23:58

कालीबंगा: कुछ चित्र-17 / ओम पुरोहित ‘कागद’

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:58, 11 जून 2010 का अवतरण ()

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हाँती-पाँती
हक की लड़ाई
ज़रूर मची होगी
राजा-प्रजा में

कालीबंगा के भले दिनों
थेहड़ होने से पहले
जीती आखिरी जंग
कारू-कामगारों ने

बताते हैं
थेहड़ में मिले
दाँती-कस्सिया-हँसिया
निश्चय ही
राजा ही भागा

आँगन में पड़ी
हाथीदाँत की तलवारें
भरती हैं साख

पर उसकी खोज
मिले कैसे ?


राजस्थानी से अनुवाद : मदन गोपाल लढ़ा