Last modified on 14 जून 2010, at 03:35

काँच की सुर्ख़ चूड़ी / परवीन शाकिर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:35, 14 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परवीन शाकिर |संग्रह=ख़ुशबू / परवीन शाकिर }} {{KKCatNazm}} <p…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

काँच की सुर्ख़ चूड़ी
मेरे हाथ मेम
आज ऐसे कनकने लगी है
जैसे कल रात शबनम में लिक्खी हुई
तेरे हाथ की शोख़ियों को
हवाओं ने सुर दे दिया हो