भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तसल्ली / परवीन शाकिर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:58, 16 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परवीन शाकिर |संग्रह=रहमतों की बारिश / परवीन शाकि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब जब मैं अपने आप पे
शहर-ए-वफ़ा का हर दरवाज़ा
अपने हाथों बंद कर आई,
और उनमें हर एक की चाबी
सब्ज़ आँखों वाले निस्यान<ref>विस्मृति</ref> के सर्द समंदर में फेंक आई हूँ
डरा-डरा-सा ये एहसास भी
कितनी ठंडक देता है
ज़िंदां<ref>क़ैदख़ाना</ref> की ऊँची दीवार से दूर
पुराने शहर की एक छोटी-सी गली में
एक दरीचा
मेरे नाम पे भी खुला रहेगा


शब्दार्थ
<references/>