Last modified on 17 जून 2010, at 02:45

जय जवान जय किसान / दीनदयाल शर्मा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:45, 17 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीनदयाल शर्मा }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> जय जवान बोल, जय किसान …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जय जवान बोल, जय किसान बोल ।

ये है प्यारा देश हमारा,
हम इसकी संतान हैं ।
सब धर्मों के लोग यहाँ हैं,
हम इस पर कुर्बान हैं ।।

जय जवान बोल, जय किसान बोल ।
जय जवान बोल, जय किसान बोल ।।

राजगुरु सुखदेव भगतसिंह,
सच्ची इनकी शान हैं ।
ख़तरों से ना डरे कभी ये,
निडरता पहचान है ।।

जय जवान बोल, जय किसान बोल ।
जय जवान बोल, जय किसान बोल ।।

अन्न उपजाएँ खुशियाँ लाएँ,
हम भारत की आन हैं ।
मेहनत से न डरने वाले,
हम मज़दूर किसान हैं ।।

जय जवान बोल, जय किसान बोल ।
जय जवान बोल, जय किसान बोल ।।