Last modified on 18 जून 2010, at 02:01

अपनी जगह / विजय वाते

वीनस केशरी (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:01, 18 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय वाते |संग्रह= दो मिसरे / विजय वाते;ग़ज़ल / वि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

शक् शुब्हा अपनी जगह, शिकवा गिला अपनी जगह
दिल लगाने का हसीं ये सिलसिला अपनी जगह

यूँ तो मिलते हैं गले हम ईद पर हर साल ही
पर दिलों का फासला चुभता रहा अपनी जगह

कुछ है अखबारों में शाया और दीवारों पे कुछ
जो कहा अपनी जगह और जो किया अपनी जगह

हो रहे थे खुरदरी सच्चाईयों से रूबरू
पर निगोडी आँख में इक ख़्वाब था अपनी जगह