Last modified on 18 जून 2010, at 03:19

नाजुक हिस्से दे / विजय वाते

वीनस केशरी (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:19, 18 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय वाते |संग्रह= दो मिसरे / विजय वाते;ग़ज़ल / वि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दे दे मुझको आस पास के अपने जैसे किस्से दे
जिन्हें जोड़ कर एक हो सकूँ ऐसे नाजुक हिस्से दे

अपने अपने गम और खुशियाँ ढोने वाले इस युग में
इससे लेकर कुछ गम दे दे थोड़ी खुशियाँ उससे दे

नदियाँ नाले खंदक खाई पार सभी को करना है
पुल हम इस पर बना ही लेंगे तू बस केवल रस्से दे

टुकड़ा टुकड़ा चाँद उगा है धूप खिली है किश्तों में
हमको एक पूरी की पूरी दुनिया बना अलग से दे