Last modified on 19 जून 2010, at 09:35

लोरियों तक सभी है शहज़ादे / विजय वाते

लोरियों तक सभी है शहज़ादे
अय खुदा लोरियाँ ही बरसा दे

एक तारा उगा जो शाम ढले
उसको सौ सूरजों की उर्जा दे

दरमियाँ बर्फ का समंदर है
आ समंदर में धूप बिखरा दे

हर तरफ़ आग-सी बरसती है
ये दुआ है कि पौधा छाया दे

तूने क्या सोच के कहा है "विजय"
बात इतनी सी और समझा दे