भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तेरा यह अहंकार / सरदार सोभा सिंह
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:49, 22 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरदार सोभा सिंह }} {{KKCatKavita}} <poem> तेरा यह अहंकार तेरा य…)
तेरा यह अहंकार
तेरा यह अहं
मिलने न दे
तुझे तेरा प्रीतम
नाच नचाए
द्वार-द्वार पर
भीख मँगाए
जाल बिछाए
और उसी में
ख़ुद फँस जाए
साधु बन गए
साईं बन गए
प्रेमी बन गए ख़ुशी-ख़ुशी
अपितु बन न पाए यार
ढूँढ लिए / हीरे- मोती
जड़ी-बूटियाँ पाईं अचूक
और ममीरे
अपितु ढूँढ न पाए यार
मिलने न दे
तुझको तेरा प्रीतम
तेरा यह अहंकार.