भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ नहीं / रमेश कौशिक
Kavita Kosh से
Kaushik mukesh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:39, 24 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna }} <poem> '''कुछ नहीं''' एक विश्वास था जो मेरे पास था जिन्दगी के आ…)
कुछ नहीं
एक विश्वास था
जो मेरे पास था
जिन्दगी के आख़िरी वक्त में
उसको भी
तुमने तोड़ा।
चलो अच्छा हुआ
जो कहने के लिए
अब कुछ नहीं छोड़ा।