भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपने गाँव में / रमेश कौशिक

Kavita Kosh से
Kaushik mukesh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:54, 24 जून 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपने गाँव में

दगरा अभी तक
सड़क नहीं बन पाया
कड़की में पहले भीकू
दिन गुजारता था
अब उसका लड़का

पथ के पथवारी का मन्दिर
टूटा पड़ा है
पास की तलैया का जल
सूख गया
और कुआँ
जिसका जल चढ़ता था मूर्ति पर
बच्चों की रेवड़ के साथ
हुंआ हुंआ करता है
मेरा तो घर नहीं ही रहा
पिछवाड़े का कुम्हार भी
चिलम और गागर बनाने का
काम छोड़
अपने गधों के संग
शहर ओर चला गया

सोना
जो बचपन में मेरे साथ
आँख मिचौनी खेलती थी
अब लुट-पिट कर
फिर यहीं पीहर में रहती है
सुना है
दवा-दारु के अभाव में
उसका पिया
राम-प्यारा हो गया

यहाँ इस बगिया में
पहले एक पाठशाला थी
जमींदार की
जिसमें मैं पढ़ा था
जमींदारी टूटने के बाद
उसने इसे बेच दिया
अब इसमें लाला की गाय-भैंस
बंधती है
और पाठशाला
           दूर
उस पीपल तले लगती है
बनिए की दुकान में
पहले एक ओर डाकखाना था
वह भी तो कब का टूट गया
गाँव में आयी दुल्हन
पीहर को पाती
         नहीं भेज पाती

नयी दिल्ली
इस साल चाँदी से तुलेगी
और मेरे गाँव के सवाल
एक बड़े वायदे के साथ
शायद मुसकरा कर
फिर टाल देगी