Last modified on 25 जून 2010, at 12:14

औरत-१-अवकाश के दिन / मनोज श्रीवास्तव

Dr. Manoj Srivastav (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:14, 25 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= मनोज श्रीवास्तव |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> '''औरत-अवकाश…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

औरत-अवकाश के दिन
 
वह अकेली नहीं है
सारा परिवार है उसके साथ
संजोए हुए आंखों में अवकाश,
देखते हुए दिवास्वप्न
मेहनत से निजात का,
पर, वह युगों दूर है
अवकाश से

श्रमशीलता ही उसका अवकाश है
जो ऐन रविवार
होता है पुरजोर

वह पूरी धोबन बनती है
इसी दिन,
कुशल रसोइयां,मेहनतकश महरी बनती है
इसी दिन,
इसी दिन, वह सास-ससुर
जेठ-जेठानियों के सामने
लगाती है अपने
सेवा-भाव की प्रदर्शनी
पति की नज़रें तौलती हैं उसे
एक सम्पूर्ण गृहस्थन के रूप में

पति की नज़रों में
बनी-ठनी रहने के लिए
सप्ताह-भर
उसे खरा उतरना होता है
अप्सरा बनकर,
परिवार में अपनी झकडा जड़ें
झकड़ी-तगड़ी बनानी होती है
ममता की वेदी पर चढ़ कर,
आज बहुत-कुछ बनने का
साप्ताहिक पर्व है उसका
वह इसे भरसक मनाएगी आज
और मनाती जाएगी पूरे साल
कम से कम बावन बार.