Last modified on 28 जून 2010, at 16:40

सृजन की कोशिश / मनोज श्रीवास्तव

Dr. Manoj Srivastav (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:40, 28 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= मनोज श्रीवास्तव |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> '''सृजन की को…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सृजन की कोशिश

यह विचारों की द्रुतगामी नदी है
भावों की लहरें उफ़न रही है
और मैं कविता की नाव का
लंगर किनारे डालकर
शब्दों के पतवार से
आन्दोलनकारी विचारों
और झंझावाती भावों से
लड रहा हूं

यह सब कोशिश
एक सार्थक सृजन की
तलाश के लिए है ,
आखिर, यह थकता पतवार
नदी की लहरों से
कब सामंजस्य बैठा पाएगा?