Last modified on 28 जून 2010, at 18:33

बाज़ार से कबीर चले गए / विष्णुचन्द्र शर्मा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:33, 28 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विष्णुचन्द्र शर्मा }} {{KKCatKavita‎}} <poem> कबीरदास उठे और …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कबीरदास
उठे और घूम आए
चमरौटी तक ।
जहाँ पीट रहा था आदमी
अपनी 'कुलच्छनी' पत्नी को ।

कबीरदास ने
आदमी को दी
पत्थर की नाव और
कहा : 'नदी पार कर लौटना
तब तक कुलटा या कुलच्छनी
आँगन बुहार लेगी
कपड़े फीच लेगी
रोटी पो लेगी
और तुम्हारा इंतज़ार करती रहेगी... ।
आदमी ने
पत्थर की नाव पानी में उतारी
पर नाव जलसमाधि लेने लगी
उसके साथ...
कबीरदास को
मैंने देखा
मुख्य चौराहे पर चौपड़ बिछा रहे थे।
हँसा मैं :
'यह अरघ-उरघ बाज़ार है कबीर ।'
कबीर ख़ूब हँसे
चौपड़ पर गोटी नहीं
एक आदमी था, दूसरी थी औरत ।
दोनों का खेला
बाज़ार में देख रहे थे बेज़ुबान लोग !
कबीरदास ने कहा :
'खेलो तुम भी, हाँ विचार कर खेलना ।'
देखते-देखते सब,
कबीर बाज़ार से चले गए दूर...।

रचनाकाल : 2004