भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भूख / रेणु हुसैन

Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:03, 29 जून 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ऊंची—ऊंची मीनारों के
आलीशान कमरों में
महकते लिहाफ लिए
सोने वाले कुत्तो
सावधान रहो
 
कहीं तुम्हारे गले पड़ी
सोने की चेन को
कहीं तुम्हारे महंगे बिस्कुट
ले ना जाए कहीं चुराकर
कोई आदमी
 
तुम कुत्ते हो
तुमको तो मालूम ही होगा
कि इस बेरहम शहर में
भूख के मारे इंसानों की
कोई कमी नहीं
 
भूख का मारा
चाहे इंसान हो या कुत्ता
कुछ भी कर सकता है।