भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उड़ान / रेणु हुसैन
Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:49, 29 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेणु हुसैन |संग्रह=पानी-प्यार / रेणु हुसैन }} {{KKCatKav…)
मुझे मत खींचो
तुम्हारे प्यार का बंधन बहुत प्यारा है
तुम्हारे नेह के धागे बहुत मज़बूत हैं
तुम्हारे शिरा के अंग-अंग से
स्वर्णिम तार निकलते हैं
तुम्हारी जलमयी आँखों के विधुत
मुझे खींचते हैं
मुझे मत रोको
कुछ देर मुक्त कर दो
मुझे जग में विचरने दो जरा
खुद से परिचित होने दो
इन आँखों के सागर के नीचे
एक सीप में मोती है
उसको पा लेने दो मुझे
मुझे मत पुकारो
अपनी मीठी बातों के मोहजाल में
मुझको मत डालो
मुझे सागर में डूब जाने दो
मंथन करने दो
रखकर तुम्हारा प्यार
वक़्त के किसी पुराने पन्ने पर
तुम्हारे नेह की सीमा से पार
मुझे जाने दो
उड़ जाने दो मुझे
किसी तितली
की तरह
एक पंछी की तरह
खुली हवा में