Last modified on 29 जून 2010, at 15:03

उम्मीद / रेणु हुसैन

Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:03, 29 जून 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


उम्मीद रखो, उम्मीद रखो
उम्मीद पे दुनिया कायम है

ये पतझर ढल जायेगा
फूलों पे आयेगी बहार

ये नफरत मिट जायेगी
महकेगा प्यार ही प्यार

उजड़ घर बस जायेगा
खुशी में ग़म खो जाएगा

ये सूरज फिर से निकलेगा
हर तरफ उजाला हो जायेगा

ये ग़म सारे मिट जायेंगे
अच्छे दिन भी आ जायेंगे

उम्मीद रखो, उम्मीद रखो
उम्मीद पे दुनिया कायम है