Last modified on 30 जून 2010, at 14:22

गुनगुनी धूप-सी / सांवर दइया

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:22, 30 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>पाला खाए पीले पात लिए जमे हुए खड़े हैं कोहरा ओढ़े पेड़ ठिठुरता…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पाला खाए पीले पात लिए
जमे हुए खड़े हैं
कोहरा ओढ़े पेड़

ठिठुरता पड़ा कहीं अकेला मैं
हो उठा ताज़ा-दम
मन-छ्त पर छितराई जैसे ही
गुनगुनी धूप-सी स्मृति तुम्हारी !