भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपने ही रचे को / सांवर दइया
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:09, 1 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>पहली बरसात के साथ ही घरों से निकल पडते हैं बच्चे रचने रेत के घर …)
पहली बरसात के साथ ही
घरों से निकल पडते हैं बच्चे
रचने रेत के घर
घर बनाकर
घर-घर खेलते हुए
खेल ही खेल में
मिटा देते हैं घर
अपने ही हाथों
अपने ही रचे को मिटाते हुए
उन्हें नहीं लगता डर
सुनो ईश्वर !
सृष्टि को सिरज-सिरज
तुम जो करते रहते हो संहार
बने रहते हो-
बच्चों की ही तरह निर्लिप्त-निर्विकार ?