भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सच का संधान / कर्णसिंह चौहान

Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:13, 1 जुलाई 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


इस सच का सामना करके
अचानक अधेड़ हो गए हैं
मैं और मेरी पत्नी
केवल किस्सा नहीं था
पल में बालों का रंग बदल जाना
निमिष में
कली का फूल बन कर झड़ जाना

समुद्र की दहलीज लाँघते ही
व्यस्क हो गये बच्चे
कोरी कल्पना नहीं है
किसी का भविष्य में चले जाना
वर्तमान को दफ़्ना
इतर लोकों में खो जाना
शायद ही लौटकर आए
वह भोलापन
विश्वासों का हरा भरा आंगन
सीधी सरल रेखा में
विकसती बौद्धिकता
चिड़िया की आंख सा
सच का संधान