भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आँख की तरह दिल / हेमन्त कुकरेती
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:30, 1 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमन्त कुकरेती |संग्रह= कभी जल कभी जाल / हेमन्त क…)
उसने आँख की जगह
निकाल कर रख दिया दिल
रुकी हुई दुनिया चलने लगी
वे यादें थीं
गाढ़े ख़ून-सी बूंद-बूंद टपकती
उसके सीने को ढंकते
नदी थे उसके बाल
जिसमें नहा रही थीं
बत्तख सी उंगलियां
हाथों में था एक फूल दहकता
जिससे कपटी मौसम में वह
अपनी इच्छाओं को कह रही थी
दुनिया झुकी हुई थी
उसके सामने हाथ फैलाए
वह धर ही देती
उसके हाथ पर अपनी आंखें
जो दिल की तरह उछल रही थीं
हर डर पर ...