भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आगे चल कर / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:56, 2 जुलाई 2010 का अवतरण
आगे चल कर
इसी गली में
सिद्धनाथ मंदिर है, भाई
पहले यहाँ नहीं थी
ये सारी दूकानें
दिखती थी मंदिर की चोटी
सीधे इसी सडक से, मानें
अम्मा ने
इस मंदिर में ही
पिथरी थी हर साल चढाई
जोत आरती की दिपती थी
सडक-पार तक
हाथ जोडते थे उसको तब
इक्के पर जाते सवार भी
घर से ही
हमको देती थी
बमभोले की टेर सुनाई
हम छोटे थे
मंदिर से था सीधा नाता
मंदिर के पीछे थे चौकी -
गार्गी पहलवान का हाता
अब अपने
छज्जे से, भाई
कुछ भी देता नहीं दिखाई।