भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

महाराग / गोबिन्द प्रसाद

Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:56, 2 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोबिन्द प्रसाद |संग्रह=मैं नहीं था लिखते समय / ग…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


तुम्हारी काया :
चाँदनी
रात के दूसरे पहर में
उमड़ता हुआ समुद्र
काँच के नाज़ुक आबगीने से मानो
छलक रहा हो
समय का महाराग
प्यास की तरह लिपटा हूँ मैं
तुम्हारी काया के काँच से
अग्निरूपा
सहस्ररूपा तुम
भोर से पहले न जाने कितनी बार
भोर रचोगी

हर क्षण अब एक नए लोक में
जन्मान्तर हूँ मैं...