Last modified on 3 जुलाई 2010, at 03:44

हाथ-4 / ओम पुरोहित ‘कागद’

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:44, 3 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>बहुत लोग थे वहीं सब के सब समझदार थे धाए हुए भी थे उनके बीच किसी क…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बहुत लोग थे वहीं
सब के सब
समझदार थे
धाए हुए भी थे
उनके बीच
किसी के हाथ
आसमान की ओर उठे
लोगों ने समझा
मांगेगा
या
मारेगा
कोई न था वहां
जो समझता
हाथ
कभी-कभी
दुआ में भी
उठते हैं.