भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्पर्श / मीना चोपड़ा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:57, 4 जुलाई 2010 का अवतरण
यहीं से उठता है
वह नगाड़ा
वह शोर
वह नाद
जो हिला देता है
पत्थरों को
झरनों को
आकाश को
वही सब जो मुझमें
धरा है ।
सिर्फ़ नहीं है
तो एक स्पर्श
जहाँ से
यह सब
उठता है!