भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हवा के विरोध में / गोबिन्द प्रसाद

Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:58, 4 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोबिन्द प्रसाद |संग्रह=मैं नहीं था लिखते समय / ग…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


अपने लिए मैं एक अँधेरा
चुन लेता हूँ
फिर किसी नाटक के पात्र की तरह
घर भर की बातें सुन लेता हूँ

नया वेश बदलकर
अब रंगमंच पर नहीं
प्रकाश वृत में घिरा रहकर
किसी संवाद में रेंगने के बजाय
अपने भीतर
एक नेपथ्य चुन लेता हूँ

मैं जानता हूँ
दर्शकों के बीच
मौन से काम अब नहीं चलेगा

फ़िलहाल बेहतर यही है
मैं अपने लिए हवा के विरोध में
सर उठाकर
कोई कर्म चुन लेता हूँ

जीवन की शायद यही परिभाषा हो
वक़्त का शायद यही तकाज़ा हो
तो जीने का यही साँचा
मैं अपने लिए चुन लेता हूँ