Last modified on 4 जुलाई 2010, at 20:36

जीवन का सच / सांवर दइया

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:36, 4 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>गगनचुंबी इमारत थी जो खड़ी है वही खण्डहर बन अब न हंसी-ठहाके न बा…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गगनचुंबी इमारत थी जो
खड़ी है वही खण्डहर बन

अब न हंसी-ठहाके
न बातों का शोर
न फुसफुसाहटें
भांय-भांय करता है सिर्फ सन्नाटा

लकदक हरियल गाछ था जो
खड़ा है वही ठूंठ बना
अब न झूलने-खेलने आते हैं बच्चे
न चहचहाते हैं पंछी
न विश्राम लेते पंथी
अकेलेपन की ऊब है चौतरफ

संध्यावेला में
अकेला नहीं गया हूं मैं
साथ है मेर्रे जीवन का सच
यह खण्डहर
यह ठूंठ
यह भांय-भांय करता सन्नाटा
और यह अकेलेपन की ऊब !