Last modified on 5 जुलाई 2010, at 14:34

यूं है कि / गोबिन्द प्रसाद

Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:34, 5 जुलाई 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


यूँ है कि

मेरे सामने बैठा है कोई
मोम की शक्ल में ढल कर
बरसता हुआ बूँद-बूँद

ऐसे में
होना चाहता हूँ शीशा दिल
(मगर कहाँ से लाऊँ मैं वो शफ़्फ़ाक दिल)

गुज़रना
नदियाँ
जैसे गुज़र रही हैं
चुपचाप

सदियाँ
है अभी
इन अनलिखे कागज़ों में

धूप
बाकी है अभी
शिकस्ता साज़ में गोया

आवाज़
बाकी है अभी