भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सांकलें काटने / हरीश भादानी

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:54, 5 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरीश भादानी |संग्रह=शहरीले जंगल में / हरीश भादान…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रोशनी
तुमको आवाज़ देते रहें
आसमां को
जमीं पर
झुका देखती आंख में
आ पड़ी किरकिरी
रिसते हुए
गुनगुने दर्द को पोंछने
रोशनी
तुमको आवाज देते रहें
आहटों से जुड़े
दूर को काट
बना दी गई एक खाई
बीच की
दलदली झील को सोखने
रोशनी
तुम को आवाज देते रहें
थकन ओढ़ कर
सो गया है
मशीनों चिमनियों का शहर
जड़ लिए हैं
किवाड़े-खिड़कियां
गुमसुम खड़ा है
खबरदार बोले
मनों पर लगी सांकलें काटने
रोशनी
तुम को आवाज देते रहें