Last modified on 6 जुलाई 2010, at 02:48

सुबह के सगुन / सांवर दइया

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:48, 6 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>सूरज दे गया दरवाजे पर दस्तक खिड़की से आकर गिरा आंगन में अखबार ह…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सूरज दे गया
दरवाजे पर दस्तक
खिड़की से आकर गिरा
आंगन में अखबार

हत्याएं,
आगजनी
बम विस्फोट
अपहरण-बलात्कार

ये तो है
सुबह के सगुन

बीतने को बाकी
पड़ा है अभी तो सामने
पहाड़-सा दिन……
पहाड़-सी रात……