भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुबह के सगुन / सांवर दइया
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:48, 6 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>सूरज दे गया दरवाजे पर दस्तक खिड़की से आकर गिरा आंगन में अखबार ह…)
सूरज दे गया
दरवाजे पर दस्तक
खिड़की से आकर गिरा
आंगन में अखबार
हत्याएं,
आगजनी
बम विस्फोट
अपहरण-बलात्कार
ये तो है
सुबह के सगुन
बीतने को बाकी
पड़ा है अभी तो सामने
पहाड़-सा दिन……
पहाड़-सी रात……