भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई बाड़ नहीं / सांवर दइया
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:48, 6 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>नहीं अब मैं कोई ‘बाड़’ नहीं बांधूगां अपने इस खेत के चौफेर खुला …)
नहीं
अब मैं कोई ‘बाड़’ नहीं बांधूगां
अपने इस खेत के चौफेर
खुला छोड़ दूंगा यह खेत
फिर
होगा तो इतना ही तो होगा
चरेंगे ढोर
उजाड़ेंगे धान
नहीं
अचानक नहीं किया है
बाड़ नहीं बांधने का फैसला
खूब सोचा
फिर-फिर सोचा
क्योंकि देखा मैंने
मेरे उस खेत पर
धावा बोला
मेरे ही खेत की बाड़ ने
बाड़
जो बांधी थी मैंने
खेत की रखवाली के लिए
अफसोस !
उसी बाड़ ने निगला
मेरा खेत !