भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तेरी चाह में / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:49, 6 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>पाखी मरता पता झरता रूंख ठूंठ हो जाता एक तेरी चाह में इस मरुधरा प…)
पाखी मरता
पता झरता
रूंख ठूंठ हो जाता
एक तेरी चाह में
इस मरुधरा पर
क्या-क्या नहीं हो जाता।
भूख काटता
धूल चाटता
मरु मिनख डाकी हो जाता
तुम बिन
पल भी पल नहीं पाता
नाड़ नाखता
प्राण त्यागता
सुध-बुध खो जाता
तुझ बिन मरु प्राणी
पल-पल
तिल-तिल
मर-मर रह जाता।