भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सैनिक अनुपस्थिति में छावनी / वीरेन डंगवाल
Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:45, 6 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन डंगवाल |संग्रह=स्याही ताल / वीरेन डंगवाल }} …)
लाम पर गई है पलटन
बैरकें सूनी पड़ी हैं
निर्भ्रान्त और इत्मीनान से
सड़क पार कर रही बन्दरों की एक डार
एक शैतान शिशु बन्दर
चकल्लस में बार-बार
अपनी मां की पीठ पर बैठा जा रहा
डांट भी खा रहा बार-बार
छावनी एक साथ कितनी निरापद
और कितनी असहाय
अपने सैनिकों के बगैर
00