Last modified on 7 जुलाई 2010, at 04:17

कौन है वो / ओम पुरोहित ‘कागद’

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:17, 7 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>कौन है वो जो पहाड़ो को पत्थर पत्थरो को कंकर कंकरों को चूर्ण बना …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कौन है वो
जो पहाड़ो को पत्थर
पत्थरो को कंकर
कंकरों को चूर्ण बना
पौन में उड़ाता हि
उड़े कणों को बालू बता
धोरे सजाता है!
रात के सन्नाटे में
लहरें बनाता है
कभी धोरा यहां
कभी वहां बनाता है
है कौन वो-जो रचता है
और रचन से खेलता है?
कौन है वो
जो मृग को सुखे में
समन्दर दिखाता है
प्यास में पानी
पानी में प्यास
यानी
आस में जीवन
जीवन में आस
कौन जगाता है?