Last modified on 7 जुलाई 2010, at 04:19

जीवेष्णा है यहाँ / ओम पुरोहित ‘कागद’

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:19, 7 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>ओ अकाल! तेरे दंभ को कर देंगे चूर-चूर न सूखेंगे हींगवाण कंकेड़ा इ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ओ अकाल!
तेरे दंभ को
कर देंगे चूर-चूर
न सूखेंगे
हींगवाण
कंकेड़ा
इरणां
भुरट-मुरट
सीवण-धामण बूर।
न सही जल
जीव ह
जीवेष्णा है यहां
जो करेगी
हर हल में
हरियल भरपूर।