Last modified on 7 जुलाई 2010, at 04:20

सो गया हूँ / ओम पुरोहित ‘कागद’

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:20, 7 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>ओ कवि! तुम ने ही तो कहा था रेशम का गदरा है यह मरुधरा। इस पर देव रमन…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ओ कवि!
तुम ने ही तो कहा था
रेशम का गदरा है
यह मरुधरा।
इस पर देव
रमने आते है
सुरगों को भी सरमाती है
यह हेमाणी धरा।
इसी कथन के वशीभूत
यदि मै
सो गया हूं
समय को सरहाने रख
तो तूं क्यों कोसता है
मुझ अकाल को
मुझे भी करने दे आराम
सुस्ताने दे
कुछ दिन
सुबह शाम
इस मनभावन मरुधरा पर।