भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लुटेरे बनकर इतिहास / संजय चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:00, 12 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजय चतुर्वेदी |संग्रह=प्रकाशवर्ष / संजय चतुर्…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


पुल, अस्‍पताल, सड़कें और इमारतें
किसी न किसी हत्‍यारे के नाम पर मिली हैं इस शहर को
हर चीज पर लगे हैं पत्‍थर उनके नाम के
उनके आमाल का साया है बच्‍चों पर
उनकी तरह रक्‍खे गए हैं नाम नयी नस्‍ल के
वक्‍त का हर बड़ा लुटेरा
अमर है इस शहर में
कभी जब खोदा जाएगा ये शहर
लुटेरे बनकर इतिहास
खा जाएंगे भविष्‍य को
कीड़ों की तरह
कयामत के रोज
जब मुर्दे उठकर खड़े हो जाएंगे
न जाने क्‍या होगा इस शहर में ?
00