Last modified on 13 जुलाई 2010, at 13:49

जाड़े की घन माला / त्रिलोचन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:49, 13 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=अरघान / त्रिलोचन }} {{KKCatKavita‎}} <poem> क्…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

क्षितिज नील, तदुपरि बैंगनी, और फिर नीला,
महाकाश को घेरे जाड़े की घनमाला,
गंगा बीचोबीच, पार झूसी का टीला॔,
संमुख कुंभनगर, दिन का साँवला उजाला,
आड़ी, सीधी, टेढ़ी राजमार्ग की माला
पहने हुए बस्तियाँ क्रम में चली गई हैं,
तंबू, कुरिया, टाट-चटाई-टिनों वाका
आट-ठाट छाजन का, एकाकार कई हैं,
भिन्न कई हैं, अपनी-अपनी चाल गई हैं,
साज-बाज दिखलाती हुई नवीन बस्तिया~म,
नर-नारी की धाराएँ आनंदमयी हैं,
और कहाँ ये चुहल, यह लहर और मस्तियाँ,

जहाँ श्वेत चमकीले बादल जैसा रेता
था, अब वहाँ ध्यान-लोचन दर्शक है देता