भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जाड़े की घन माला / त्रिलोचन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्षितिज नील, तदुपरि बैंगनी, और फिर नीला,
महाकाश को घेरे जाड़े की घनमाला,
गंगा बीचोबीच, पार झूसी का टीला॔,
संमुख कुंभनगर, दिन का साँवला उजाला,
आड़ी, सीधी, टेढ़ी राजमार्ग की माला
पहने हुए बस्तियाँ क्रम में चली गई हैं,
तंबू, कुरिया, टाट-चटाई-टिनों वाका
आट-ठाट छाजन का, एकाकार कई हैं,
भिन्न कई हैं, अपनी-अपनी चाल गई हैं,
साज-बाज दिखलाती हुई नवीन बस्तियाँ,
नर-नारी की धाराएँ आनंदमयी हैं,
और कहाँ ये चुहल, यह लहर और मस्तियाँ,

जहाँ श्वेत चमकीले बादल जैसा रेता
था, अब वहाँ ध्यान-लोचन दर्शक है देता