भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा गांव / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:22, 15 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>मेरा गांव बुढा़या सा रेत के धोरों में सोया पड़ा है। मेरा गांव, …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरा गांव
बुढा़या सा
रेत के धोरों में
सोया पड़ा है।
 
मेरा गांव,
किसी का गुलाम नहीं,
यहां--
मकानों को पंक्तिबद्ध होना,
कत्तई अनिवार्य नहीं है ।
सड़के सिमटी है शहरो तक,
बिजली खम्भो की बजाय
आकाश मार्ग से आती है

बस
रेल से डरते है
मेरे गांव के लोग।
नेता और अफसर की
शक्ल तक नहीं देखी
अवसर को ही
अफसर कहते है,
मेरे गावं के लोग।

तमतमाती धूप,
लू,
वर्षा,
आंधी,
तूफान
सभी तो होते है
मेरे गांव में।
बस,
कूलर,
फ्रिज,
टाटे,
टीवी
नहीं होते,
मेरे गांव में
जनहितैषी,
जनसेवी,
देश भक्त
सभी होते है
बस,
सफेद पोश
नहीं होते
मेरे गांव में।