भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक सवाल / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:30, 15 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>ख़ला मे बैठकर समानीकरण हल करने से सड़क भीख मांगने वाले अल्लादि…)
ख़ला मे बैठकर
समानीकरण
हल करने से
सड़क भीख मांगने वाले
अल्लादित्ता का
एक रोटी का सवाल
भला कैसे हल होगा ?
खोज सको
अपनी अंतरिक्ष यात्रा में इसका हल
तो हांक मार देना
तल से चिपकी
सरकंडिया झौपड़ी में
एक रोटी पर
आंखे फैला
दस परिजनों का
गुणा-भाग करती को
निश्चित करने