Last modified on 16 जुलाई 2010, at 10:20

कहाँ हो तुम / अरुणा राय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:20, 16 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरुणा राय }} {{KKCatKavita‎}} <poem> ओ मेरी रोशनी की टिमटिम बूँ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ओ मेरी रोशनी की टिमटिम बूँद
खोई सी धडकन मेरी
कहाँ हो तुम

कि यह चाँद, पेड
मौसम में बची हल्‍की-सी खुनक
इस बारे में
कोई मदद नहीं कर पा रही मेरी
कि इस वक्‍त मेरा मन
बहुत हल्‍का हो रहा है
कि जैसे वही वजूद हो मेरा
कि जैसे मैं होऊँ ही नहीं

तो मैं
कहाँ हूँ इस वक़्त

और इस आधी रात को जागते
ओ मेरे मंदराग
तू कहाँ है
किस दिशा को गुँजा रहे हो ।