Last modified on 16 जुलाई 2010, at 20:55

घर-बाहर / चंद्र रेखा ढडवाल

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:55, 16 जुलाई 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


स्कूल
अस्पताल
दफ़्तर
काम करते हुए कहीं भी
या चलते हुए सड़क पर
मैं औरत होती हूँ


झाड़ते-पोंछते
बर्तन-भांडा करते
उधड़ा हुआ सिलते
राँधते-पकाते
माँ होती हूँ