Last modified on 17 जुलाई 2010, at 07:27

यदि मैं चाहती / चंद्र रेखा ढडवाल

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:27, 17 जुलाई 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


यदि मैं चाहती
तो उग आते
पंख भी
मेरे कंधों पर
और आकाश पर मनचाहे
आकार उकेर आती
लौटती तो टाँक लाती
आँचल पर चाँद-सितारे भी
. . . .
यदि मैं चल पड़ती
तो फूट पड़ते
हज़ार-हज़ार रास्ते
हर बंद दरवाज़े से शुरू होते हुए
 . . . .
यदि मैं बटोरती
तो एक-एक क्षण मणि होकर
सज जाता हृदय पटल पर
जिसके उजास में
मैं स्वयं को पहचानती
 . . . .
पर मैं ने तो सुनी थी
नानी से एक कहानी
राजा की बेटी एक
ख़ुश्बुओं के हमाम में नहाती
तितलियों के पर पहनती
शतदल कमल बालों में सजाती
हवा के घोड़े पर सवार
एक राजकुमार आता
उसके हाथों को हाथों में लेता
और सिमट आता ब्रह्माण्ड
राजकुमारी के होने में.