भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब घटा कोई टूट कर बरसे / फ़रहत शहज़ाद
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:30, 17 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़रहत शहज़ाद |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> जब घटा कोई टूटक…)
जब घटा कोई टूटकर बरसे
दिल मेरा तेरे लम्स<ref>स्पर्श
</ref> को तरसे
फिर तेरा नाम शाम तन्हाई
सहमी-सहमी हैं धड़कनें डर से
हाल अन्दर का बस ख़ुदा जाने
कितना रौशन है दीप बाहर से
जाने शहज़ाद बिन तेरे जीना
बूँद जैसे जुदा समन्दर से
शब्दार्थ
<references/>