भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंतहीन इंतज़ार / संकल्प शर्मा
Kavita Kosh से
Abha Khetarpal (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:05, 17 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संकल्प शर्मा |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> कभी सोचती हो? व…)
{KKGlobal}}
कभी सोचती हो?
वो रिश्ता.
जिसका पर्याय,
आज तक 'अधूरा' है.
कभी सोचती हो?
वो दर्द.
जो अनवरत है,
फिर भी कितना पूरा है.
वो दिवा स्वप्न,
जो जिंदा हैं.
भले ही
उनमें से कुछ,
अब तक शर्मिंदा हैं.
क्या सोचती हो?
उस अधूरी सी,
हंसी के बारे में भी.
बताओ ना..!!!
या फिर,
कुछ उखड़े उखड़े से,
दो चेहरों के बीच,
वो पसरा सन्नाटा.
याद आता है?
कभी सोचती हो?
उसके बारे में भी.
जिसका प्रायश्चित है,
तुम्हारा
अंतहीन इंतज़ार..