Last modified on 18 जुलाई 2010, at 03:52

केवल मैं जानता हूं / ओम पुरोहित ‘कागद’

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:52, 18 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>अपनी ज़मीन से जुड़ा रहना कितना जरूरी है आप जानते हैं या मैं जान…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अपनी
ज़मीन से
जुड़ा रहना
कितना जरूरी है
आप जानते हैं
या मैं जानता हूं
परन्तु
मेरे पैरों तले
ज़मीन कितनी
चिकनी है
फ़िसलने का
खतरा कितना है
यह केवल मैं जानता हूं
आप कहां जानते हैं

अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"